रांची 28 दिसंबर। बी डी इवेंट द्वारा फैशन शो दुल्हनिया एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन शहीद चौक रांची के पास स्थित द रॉयल बैंक्विट हाल में किया गया। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण inext थे। इस कार्यक्रम में बच्चियों से लेकर घरेलू महिलाओं तक को मौका दिया गया था कि वह दुल्हन के रूप में अपने आप को महसूस करें। इसके लिए 2 दिन पहले उन्हें रैंप वॉक से लेकर नृत्य सिखाए गए। एक दिन पहले मेहंदी की रस्म की गई एवं मुख्य कार्यक्रम में उन्हें ब्यूटीशियन द्वारा सुंदर तरीके से सजाकर मंच पर उनके रैंप वॉक से लेकर सामूहिक नृत्य और रैंप वॉक का आयोजन किया गया। 35 लोगों ने इसमें भाग लिया एवं उनके साथ देने के लिए पांच पुरुष मॉडल भी बुलाए गए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बी डी इवेंट के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में विश्वास जागता है और उनका समाज सेवा के प्रति रुझान बढ़ता है। विश्वास की किरण ट्रस्ट द्वारा भेजे गए दूल्हा दुल्हन के रूप में सजे बच्चों का नृत्य एवं रैंप वॉक हुआ। पांच लोगों को विपुल नायक, गिरिजा शंकर परिवाल, नितिन अग्रवाल, Dr मेघा रानी और राजेश कुमार को उनके विपरीत परिस्थितियों में सफलता पाने पर झारखंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। नए वर्ष के कैलेंडर का भी लोकार्पण किया गया। आठ महिलाओं को ऑनरेरी क्राउन देकर भी सम्मानित किया गया जिनके नाम है तरंग मित्तल, सुबीरा कुमारी, अमृता शर्मा, मधु रीमा, आराधना सिंह, श्वेता जायसवाल, कृति सहाय और नीलू सिंह । अन्य कई श्रेणियां में भी लोगों को मोमेंटो और तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया। बी डी इवेंट की श्रीमती प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न तरह के सम्मान समारोह एवं फैशन शो लगातार आयोजित किए जाते हैं जिससे महिलाओं में अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति बढ़ और उनके किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में हुए शानदार फैशन शो दुल्हनिया का आनंद लगभग 200 लोगों ने लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडी इवेंट की ऑर्गनाइजिंग टीम में मुजाहिद खान, शाहिद रहमान, अरमान अंसारी, विनोद कुमार, वैष्मवी, नीरजा, काजल ठाकुर, देवनीति प्रसाद ने बहुत सहयोग किया । साथ ही शहर के बहुत गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे









You must be logged in to post a comment.