उसरी महोत्सव 17,18 और 19 जनवरी को होना तय है उसके लिए जागरूकता के लिए आज पद यात्रा निकाली गई, झंडा मैदान से पदयात्रा निकाल कर काली बाड़ी गया और वहां न्यू मुरली मनोहर के मालिक और सहयोगियों ने सभी को बिस्किट और पानी पिलाया उसके बाद फिर लौट कर जेपी चौक में समाप्ति हुई।
पद यात्रा की उसरी बचाव अभियान की महिला संगठन तनुजा सहाय,कुसुम सिन्हा संगीता सिन्हा और प्रीति भास्कर कर रही थी,जबकि कोर कमिटी के संयोजक राजेश सिन्हा,कोर कमिटी के विनय सिंह, आलोक मिश्रा,रंजय बरदियार,सतीश कुंदन,धरणीधर प्रसाद,उदय सिन्हा,गोपाल भदानी,निशांत भास्कर,नुरुल हाेंदा आदि बारी बारी से उसरी नदी के बारे बात कर रहे थे नारा लगा रहे थे।
ज्ञात हो कि 17,18 और 19 जनवरी को शास्त्रीनगर बरदियार छठ घाट में उसरी बचाव अभियान के उसरी महोत्सव होने वाला है,17 जनवरी को झारखंड के नगरविकास मंत्री सुदिव्य सोनू उद्घाटन करेंगे वहीं जबकि गिरिडीह के सभी पूर्व विधायक विधायक और कई पूर्व विधायक, एमपी और पूर्व एमपी के अलावे सभी प्रतिनिधि और सभी सामाजिक और जातीय संगठन के अलावा,कलाकार,प्लेयर,शिक्षण संस्थान,छात्र छात्राएं, प्रोफेसर, शिक्षक,सरकारी,गैर सरकारी संगठन,धार्मिक संगठन आदि को आमंत्रित किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आम और खास के पास यह मेसेज जा सके। उसरी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है नदी के बर्बादी को बचाना बारे जागरूकता लाना है,पर्यावरण को बचाने की बात करना है।
हमारी मांगे उसरी में गंदे नाले का पानी सीधे तौर में जाना बंद हो,उसरी के दोनों तट पर चलने के लिए रास्ता बने,सिहोडीह का पुल बने, उसरी नदी में चार जगह छिलका डेम बने ,नदी में हरेक महीने सफाई अभियान हो,नदी के तट पर हजारों पेड़ लगे। उपस्थित थे राजकुमार चरण पहाड़ी,सूर्य प्रकाश गुप्ता,जगत ,एकराम अंसारी,नौशाद आलम,मजहर अंसारी,मुन्ना प्रसाद,विद्यार्थी जी,नीतीश कुमार, सीके रंजन,घोष,विवेक सिंह,चंदन विश्वकर्मा भीम,अनिंद्य भट्टाचार्य रपन,फरीद, कलाम,विकास कुमार, एस के दास,सुरेश राम,आदि दर्जनों महिला पुरुष थे @ vikkindiamedia 🌹🌹
We are also responsible for depression inside our children’s while giving them basic education and only degree based education .If we will follow some Vedas ancient 🙏Mantras chanting techniques 🙏or follow few steps of BhagwatGita then we can make change inside our life we will get success and most important good mental health and peace 🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️ .
During Ranchi visiting we have observed one very divine powerful temple of Lord shivjee ..om namah shivaya ..watch attached video and follow step and get reward in bollywood musical project and scholarship in music institute and through some online learning apps .

You must be logged in to post a comment.