कोरबा में अखिल भारतीय कायस्थ  7235 छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न: डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक विरासत को संजोने का दिया संदेश_ भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का महासभा ने आभार व्यक्त किया।कोरबा ।!छत्तीसगढ़ रविवार, 4 जनवरी 2026 को *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235*( रजिस्ट्रेशन नंबर 06456/20250/2026) छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन प्रदेश कार्यसमिति बैठक *कोरबा जिले के प्रेस क्लब* में आयोजित किया गया।जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल हुए*राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव* के आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव* ने की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की शुरूवात भगवान चित्रगुप्त जी के आरती से प्रारंभ हुई।मुख्य अतिथि कायस्थ महासभा भारत के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव* ने नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई देते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रगटता, उनके 12 पुत्रों (भानू, विभानू, चित्र, मतिभान, हेमभान, चित्रचरण, मतिचित्र, हेमचित्र, धृति, श्याम, धैर्य और जिन) और महासभा के गठन की ऐतिहासिक आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा, *”चित्रगुप्त पूजन* को निरंतर जारी रखना हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए अनिवार्य है। मातृशक्तियों को भी परंपराओं को सहेजने की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि भावी पीढ़ी हमारे गौरवशाली इतिहास से जुड़ी रहे।और कहा कि कायस्थ समाज को राजनीत में सक्रिय होकर आगे बढ़ना होगा सोशल मीडिया छोड़कर जमीन पर कार्य करना पड़ेगा तभी सपने साकार होंगे। कायस्थ समाज ने देश का कई बार नेतृत्व किया है।प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वीरेंद्र श्रीवास्तव* ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर विशेष बल दिया। और कहा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7236 छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में संगठन मजबूती से कार्य कर रहा हैं और देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव निवासी हावड़ा कोलकाता पश्चिमी बंगाल राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में देश भर में कायस्थ हित में कार्य कर रहा हैं आज देश में कायस्थ महासभा 7235 भारत की एक पहचान बन गई है।महासचिव राकेश श्रीवास्तव* ने संगठन के आगामी लक्ष्यों और गतिविधियों पर सार्थक विचार साझा किए। *चंद्र किशोर श्रीवास्तव* ने संगठन की सकारात्मक पहल की सराहना की, जबकि *लक्ष्मी श्रीवास्तव (महिला प्रकोष्ठ)* और *मुकेश श्रीवास्तव (विधि प्रकोष्ठ)* ने महिला सशक्तिकरण और कानूनी जागरूकता पर जोर दिया।कार्यक्रम का उद्घाटन *भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण* और दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन *राकेश श्रीवास्तव* ने किया। कार्यसमिति बैठक में सर्व सम्मत से भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया है उन्होंने नितिन नवीन जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर कायस्थ समाज का सम्मान बढ़ाया जिससे कायस्थ समाज भाजपा का आभारी रहेगा।कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया अन्त में स्थानीय कायस्थ समाज के वरिष्ठ नेता चित्रांश भरत श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कायस्थ महासभा का आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में आप सभी आए और एकता का परिचय दिया जो एक कायस्थ महासभा 7235 भारत के लिए अच्छी शुरुवात है। अंत में सामूहिक सहभोज के साथ कार्यकम का समापन हुआ।

Published by Policyintro

we can introduce about real financial adviser ;( Policy buying tips,Life insurance,Event planner/ wedding planner / celeb event / product event / international chitragupt groups coperation / 9 divine's coins sandesh /YMRD Foundation/ ShreeGuruAnandRanjan baba parivaar ); loan tips ; Real state ; mutual plans & virtual support💯🎥jobs click 🏦https://youtu.be/GlqwL8XcMoo

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started