
हिंदी फिल्म फुर्रर का दूसरा सॉन्ग रिकॉर्ड आज लखनऊ स्टूडियों में चित्रगुप्त आर्ट्स व ए एस इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म फुर्रर का दूसरा रोमांटिक सॉन्ग “तू है मेरा मैं हु तेरी” गायिका दिव्यांशी मौर्य और इंडियन आइडल स्टार गायक सतेंदर आर्य के मखमली आवाज में हिंदी फिल्म पलक फेम निर्देश के देख रेख में रेकॉडिस्ट राधे ने रिकॉड किया।इस अवसर पर पूर्व डीएसपी विमल किशोर श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर मां सरस्वती का पूजा कर रिकॉर्डिंग की शुरुवात करवाया और सभी का हौसला अफजाई किया। इस सॉन्ग के म्यूजिक निदेशक अशोक शिवपुरी है।अभिनेता अमीर खान की हिंदी फिल्म पीपली लाइव फेम अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी उर्फ नत्था मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता मधुप श्रीवास्तव हैं।
















































You must be logged in to post a comment.